बलिया, अप्रैल 27 -- बलिया, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जिले के 81 प्राथमिक एवं न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। विभागीय आंकड़ों में इन अस्पतालों पर 1320 पुरुष, 1115 महिला और 546 बच्चों समेत 2981 मरीजों के उपचार का दावा किया गया है। लेकिन 'हिन्दुस्तान टीम ने कुछ अस्पतालों की पड़ताल किया। इस दौरान न्यू पीएचसी जाम और मुड़ेरा में फार्मासिस्ट उपचार करते दिखे। जबकि लालगंज बहुआरा पीएचसी पर लगे आरोग्य मेला न तो किसी पैथ के डॉक्टर थे और न ही फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय मरीजों का मर्ज पूछकर दवा देते दिखे। रसड़ा हिसं के अनुसार स्थानीय ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती और न्यू पीएचसी कोटवारी, चंद्रवार, जाम और मुड़ेरा में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा, लेकिन किसी...