बागेश्वर, सितम्बर 5 -- मुख्यमंत्री शनिवार को आपदा प्रभावित पौंसारी गांव जाएंगे। उनके वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सीएम सुबह 11.30 मिनट पर जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगे। 11.40 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। मालूखेत हेलीपैड बागेश्वर 12. 40 मिनट पर पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा प्रावि पौंसारी पहुंचेंगे। वहां राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बैसानी में भी आपदा प्रभावितों से मिलेंगे। दो बजकर 25 मिनट पर मालूखेत हेलीपैड पहुंचेंगे। दो बजकर 25 मिनट पर देहरादून रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...