भागलपुर, सितम्बर 26 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समेली आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री के काफिला के गुजरने के दौरान सुरक्षा कोे लेकर एसएच-77 पर कुरसेला चौक से पोठिया तक और एनएच-31 पर कुरसेला से गेड़ाबाड़ी तक छोटे-बड़े वाहनों के परिचालन पर यातायात पुलिस ने पूर्णतः रोक लगा दी है। यातायात प्रतिबंध के दौरान आम लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा जवानों की चौकसी रहेगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। वहीं, लोगों से अपील की गई है कि सुरक्षा में सहयोग ...