मधुबनी, अगस्त 1 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। सीएमबी कॉलेज घोघरडीहा के नए प्रधानाचार्य प्रो.डॉ. जीवानंद झा ने गुरुवार को योगदान दिया। निवर्तमान प्रधानाचार्य कीर्तन साह ने प्राचार्य प्रो. डॉ. जीवानन्द झा को पाग, चादर, माला और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण ठीक किया जाएगा। शिक्षक, छात्र छात्राएं और कर्मचारियों का समन्वय बनाकर महाविद्यालय के विकास को प्राथमिकता दिया जाएगा। नवनियुक्त प्राचार्य पूर्व में समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय एवं राजनगर महाविद्यालय के प्राचार्य के पद को सुशोभित कर चुके हैं। वहीं महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने कहा कि प्राचार्य के आने से महाविद्यालय ने शैक्षणिक वातावरण बेहतर होगा। मौके पर डॉ. हरि शंकर राय, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह,...