रांची, सितम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सोमवार को मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3 रांची में कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर विशेष अभियान 5.0 की शुरुआत की। अभियान दो चरणों में चलेगा। प्रारंभिक चरण 15 से 30 सितंबर और कार्यान्वयन चरण 2 से 31 अक्तूबर 2025 तक चलेगा। इसमें आधुनिक सफाई पद्धतियों, ई-कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन, कार्यालय स्थलों के इष्टतम उपयोग और समावेशी कार्य वातावरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...