सोनभद्र, जून 27 -- अनपरा,संवाददाता। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना में गुरुवार को सीएमपीएफ त्रिपक्षीय समन्वय बैठक एवं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक निगाही सुमन सौरभ, क्षेत्रीय आयुक्त, सीएमपीएफ, विनोद कुमार, सहायक आयुक्त, सीएमपीएफ, नवीन निश्चल, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन/सीएमपीएफ़) संजय सिन्हा, परियोजना स्तरीय जेसीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समन्वय बैठक एवं पेंशन अदालत का आयोजन एनसीएल के पूर्व एवं वर्तमान कर्मियों की सीएमपीएफ एवं पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के उद्देशय से किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी शिकायतकर्ताओं ने सीएमपीएफ एवं पेंशन भुगतान संबंधी समस्याएँ सामने रखीं तथा परियोजना से सीएमपीएफ टीम द्वारा मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण किया गय...