वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पहड़िया के अशोक विहार की भविष्य निधि कॉलोनी निवासी बबली कुमारी की शिकायत पर चेतगंज थाने में नीलगिरि इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह पर 15.51 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बबली कुमारी ने बताया कि नीलगिरि इन्फ्रासीटी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय मलदहिया में गई थीं। प्रस्तावित आवासीय योजना पड़ाव में ग्रीन सिटी में प्लॉट 2 अक्तूबर 2015 को बुक कराया। इसकी कीमत 24 लाख बताई गई। विकास सिंह ने एक एग्रीमेंट 28 जनवरी 2016 को किया। छह माह में प्लॉट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बबली ने कुल 15. 51 लाख रुपये दिये। इसके बाद कर्मचारियों से प्लॉट का बैनाम करने के लिए कहा लेकिन वे टालमटोल करने लगे। बाद में 20 फरवरी 2020 को एक्सटेन्डेड एग्रीमे...