रामगढ़, मार्च 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीएमडब्लूयू का प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार कां 5 सूत्री मांग को लेकर रेलीगढ़ा पीओ से वार्ता किया। जिसमें 11 दिनों का बकाया राशि का भुगतान करने सहित 5 सूत्री मांग पर वार्ता हुई। जिस पर रेलीगढ़ा पीओ ने सार्थक पहल करने का आश्वसन दिया। इसके बाद यूनियन के पीओ कार्यालय समक्ष 19 मार्च को घोषित धरना स्थगित कर दिया गया है। वार्ता के बाद यूनियन के रेलीगढ़ा सचिव महादेव मांझी ने बताया वार्ता में पीओ के दिए आश्वासन के अनुसार उनका मांग पूरा नहीं किया जाएगा तो वे आंदोलन जारी रखेंगे। वार्ता में पीओ एएन सिंह, यूनियन के बैजनाथ मिस्त्री, महादेव मांझी, शौकत अली खान, रासो सिंह, सुबोध नायक, शकील अहमद, मोहना बेदिया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...