फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेला श्री रामनगरिया में तैनात किए गए एक संविदा डॉक्टर ने सीएमओ से ड्यूटी करने से मना कर दिया। इस पर चिकित्सक की सेवा समाप्त करने की चेतावनी दी गयी है। मेले में 1 जनवरी से जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के संविदा चिकित्सक डॉ.रजत कटियार की डयूटी लगायी गयी थी। सीएमओ कार्यालय की ओर से इसकी सूचना कई दिन पहले दी जा चुकी है। दो जनवरी को मेला श्री रामनगरिया में बनाये गये अस्पताल में डयूटी पर उपस्थिति के लिए सीएमओ ने जब डॉक्टर रजत से संपर्क किया तो उन्होंने डयूटी करने से मना कर दिया। सीएमओ ने कहा कि यह कृत्य उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और अपने कार्य दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। सीएमओ ने कठोर चेतावनी के साथ निर्देशि...