बलरामपुर, अगस्त 6 -- निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, अभिलेख, साफ-सफाई और स्टाफ की उपस्थिति की गहनता से समीक्षा की। निरीक्षण के समय तक ओपीडी में कुल 72 मरीजों का उपचार किया गया था। 19 पैथोलॉजी जांच किया गया था। आईपीडी में कुल चार मरीज भर्ती मिले। सीएमओ ने उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि मरीजों को बेहतर और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ओपीडी में आने वाले मरीजों का हालचाल जाना और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर में उपलब्ध दवाओं की जांच कर...