सुल्तानपुर, नवम्बर 10 -- कुड़वार, संवाददाता । सीएमओ ने स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बाहर की दवा नहीं लिखने और साफ सफाई पर ध्यान देने सहित आवश्यक दिशा निर्देश स्वास्थ्य अधीक्षक को दिया। सोमवार दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी डा भारत भूषण स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने अस्पताल में आयोजित सुरक्षित मातृत्व दिवस, ओपीडी, आकस्मिक चिकित्सा,प्रसव कक्ष,जन औषधि केन्द्र, पैथालॉजी आदि का निरीक्षण किया। सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। सभी चिकित्सक, स्टाफ नर्स, कर्मचारी उपस्थित पाए गए। सीएमओ ने मरीजों को बाहर से दवा नही लिखने तथा उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। दवा वितरण केंद्र से ही मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाय। गर्भवती महिलाओं के प्रसव के उपरांत ट्राई आगे बनवाने के लिए निर्देशित किया। अस्पताल की साफ सफाई की व्य...