आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। कार्यालय परिसर से शुक्रवार को सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने पुरुष नसबंदी जागरूकता पखवाड़ के मौके पर सारथी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जनपद के लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करेगा। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने बताया कि इस वर्ष का थीम 'स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार-पुरुष सहभागिता से होगा संपन्न परिवार' पर नसबंदी पखवाड़ा निर्धारित किया गया है। सारथी प्रचार वाहन शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर पुरुष नसबंदी, परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों, महिलाओं के लिए उपलब्ध विकल्पों और उनके लाभ के बारे में जानकारी देगा। वाहन के माध्यम से आडियो संदेश, पोस्टर, पंपलेट, वीडियो क्लिप के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। एडिशनल सीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय ने बताया कि मिशन परिवार विकास के अंतर्...