प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- प्रतापगढ़। स्वास्थ्य विभाग 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मना रहा है। इसके अंतर्गत गुरुवार को सीएमओ कार्यालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद ने सारथी वाहन को झंडी दिखाकर पूरे शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया। डीपीएम आरबी यादव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत 21 से 27 नवंबर तक प्रचार-प्रसार तथा 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक चिह्नित लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...