प्रयागराज, जुलाई 12 -- सीएमओ डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका को देखा जिसमें एक्स-रे टेक्नीशियन अजय चौधरी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने वैक्सीन के रखरखाव के बारे में जानकारी ली। अधीक्षक डॉ. बबलू सोनकर भी मौके पर नहीं मिले। कर्मचारियों ने कमरे में पानी टपकने की शिकायत की। सीएमओ ने लेबर रूम में बेहतर साफ-सफाई और उपकरणों के रखरखाव का निर्देश दिया। निरीक्षण टीम में एसीएमओ रावेन्द्र सिंह, डॉ. शाश्वत सिंह, सुमन कुशवाहा, कौशलेष पांडेय, दीपू तिवारी, अजय कांत ओझा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...