पीलीभीत, जुलाई 31 -- पिछले सप्ताह गर्भस्थ प्रसूता मैदना निवासी लक्ष्मी पत्नी नरेश की मौत के मामले की जा रही जांच के क्रम में एक चिकित्सक द्वारा सहयोग न करने पर सीएमओ डा.आलोक कुमार ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा.संगीता अनेजा को पत्र भेज कर सहयोगा मांगा है। बता दें कि पिछले दिनों मामले में सीएमएस जिला अस्पताल के निर्देश पर तीन चिकित्सकों का पैनल बना कर जांच कराई जा रही है। इसमें एक चिकित्सक के द्वारा बयान न दिए जाने पर पत्र भेज कर सहयोग मांगा गया है। सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि सड़ा गोटिया चिडियादाह की विमला पत्नी संजीव को प्रसव के अगले दिन छुट्टी दिए जाने के मामले में भी रिपोर्ट मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...