शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ विवेक कुमार मिश्रा द्वारा विहास डेवलपमेंट सोसाइटी व उड़ान एक उम्मीद वेल्फेयर फाउंडेशन संस्था के सहयोग से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में 16 क्षय रोगियों को पोषण पोटलियों का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया इस पहल का उद्देश्य रोगियों के पोषण स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सहायता से रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वे उपचार के प्रति अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर पाते हैं। इस अवसर पर डीएचईआईओ वीरेन्द्र शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता, आरती देवी व अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...