लखीमपुरखीरी, जून 4 -- सम्पूर्णानगर। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता सोमवार की रात मुरारखेड़ा कालोनी में पहुंचे जहां उन्होंने फाइलेरिया अभियान के तहत चलाया जा रहा नाइट ब्लड सर्वे का जायजा लिया। उन्होंने सर्वे कार्य को देखा और सर्वे की रिपोर्ट के बावत जानकारी हासिल की। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता बीती रात मुरारखेड़ा कालोनी पहुंचे और यहां नाइट ब्लड सर्वे के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि यहां एलटी अजय राय, पर्यवेक्षक राजीव मौर्या, एएनएम रीता कुमारी, आशा सोनमती आदि से जानकारी ली तो पता चला कि 54 टेस्ट हुए हैं। सीएमओ ने टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान डीपीएम अनिल यादव, एसीएमओ डा. रविमोहन गुप्ता, कांउसलर अंकित दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...