बरेली, दिसम्बर 22 -- भमोरा/अलीगंज। सीएमओ डॉ़ विश्राम सिंह ने रविवार को भमोरा और मझगवां सीएचसी से जुड़े नवीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों का निरीक्षण किया। भमोरा के न्यू पीएचसी लंगूरा और बल्लिया में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले सुचारू रूप से संचालित पाए गए। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। उन्होंने ईसीजी मशीन का निरीक्षण किया। यहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ विवेक कुमार, डॉ़ नीरज सिंह राठौर, डॉ़ रवि कुमार, चीफ फार्मासिस्ट दौलत सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। मझगवां सीएचसी के गैनी नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी देखकर सीएमओ ने नाराजगी जताई। डॉ़ सुशील कुमार को नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनवरी से यहां प्रसव की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ़ सुशील गुप्ता, लैब असिस्टेंट अनूप, सीएचओ उमरानी, एएनएम सोनाली, संगि...