बदायूं, दिसम्बर 15 -- बदायूं। सहसवान तहसील क्षेत्र के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खितौरा, उघैती व खंडआ पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया। रविवार को सीाएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा द्वारा इन सभी केंद्रों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक सहसवान डॉ. प्रशांत त्यागी व सभी संबधित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप माहेश्वरी, डॉ. मोहम्मद आकिल, डॉ. मोहम्मद आमिर व सभी स्टाफ उपस्थित मिले हैं। निरीक्षण के दौरान सभी जीवन रक्षक औषधि वितरित करते हुए, रक्त जांच आदि करते हुए स्टाफ मिले व साफ सफाई व औषधियों का रख रखाव कर रहे थे। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल रोजाना खुले और बेहतर उपचार दिया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...