बस्ती, नवम्बर 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने डॉ. इम्तियाज अहमद पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। बीयूएमएस डिग्री धारक डॉ. इम्तियाज पर आरोप है कि उन्होंने सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत अपने अस्पताल 'नूर हॉस्पिटल' के पर्चे का इस्तेमाल गलत तरीके से किया है। नूर हॉस्पिटल की फॉयर की एनओसी एक्सपॉयर होने के मामले में उनके अस्पताल की ओपीडी व आईपीडी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह की अध्यक्षता में चार चिकित्साधिकारियों की टीम ने दक्षिण दरवाजा स्थित नूर हॉस्पिटल की जांच किया था। जांच में सर्जन, पर्सन इंचार्ज, अन्य स्टॉफ मौजूद मिले। हॉस्पिटल मानक के अनुसार संचालित मिला। अभिलेखों की जांच में पाया गया कि फॉयर की एनओसी नौ नवंबर को समाप्त हो गई है। अस्पताल के संचालक डॉ. इम्तियाज की नूर हॉस्पिटल के करीब क्लीनि...