मऊ, मई 1 -- मऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। बुधवार को सीएमओ डॉ. राहुल सिंह और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्ता नगर क्षेत्र के मुंशीपुरा वार्ड के मखनवा में टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को समझा-बुझाकर टीकाकरण करवाया। इस दौरान सीएमओ ने लोगों को बताया टीकाकरण से रोग से बचाव होता है। उन्होंने लोगों को अपने बच्चों का अधिक से अधिक टीकाकरण करने की अपील किया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम के सदस्यों ने दस से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया। टीम में डॉ. अशफाक अहमद अंसारी, डीएमसी यूनिसेफ सौरभ सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर देवेंद्र याद, बीएमसी यूनिसेफ रजिया आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...