प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- विश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में कार्यशाला हुई। इसमें सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीपीसीएम व एआरओ आदि शामिल हुए। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने कहा कि जनसंख्या पखवारा के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए सारथी वाहन का संचालन, सास बेटा बहू सम्मेलन, अंतर्विभागीय समन्वय बैठक सीएचसी और आशाओं के हाथों परिवार कल्याण सामर्गी की उपलब्धता सुनश्चिति करनी चाहिए। प्रचार-प्रसार के लिए उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया। डीपीएम आरबी यादव ने कहा कि 11 से 18 जुलाई तक सभी ब्लॉक व जिला महिला अस्पताल में परिवार कल्याण की सभी सुविधाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी। पुरुष नसबंदी पर तीन हजार और महिला नसबंदी पर दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...