बिजनौर, अगस्त 11 -- अधीनस्थों सहित अफजलगढ़ पहुंचे सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएमओ कौशलेंद्र सिंह तथा एसीएमओ केके राहुल रविवार को दोपहर यहां स्थित सीएचसी पहुंचे। बीते दिनों बारिश के चलते सीएचसी के भीतर जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपातकालीन, एक्सरे, ओपीडी तथा औषधि कक्ष सहित पैथोलॉजी लैब का भ्रमण करके आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. सर्वेश निराला तथा फार्मासिस्ट मनोज शर्मा सहित मौके पर मौजूद अन्य लोगों से सीएचसी परिसर से बरसात के पानी की निकासी के उपायों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर गहन मंथन किया। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को जलभराव से हुए नुकसान का आंकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके...