प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 11 अगस्त को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ ने छात्राओं को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खून की कमी को दूर करना, पेट के कीड़ों को मारना एवं शरीर को स्वस्थ रखना है। ताकि शरीर का सही रूप से विकास हो सके। यह दवा 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जा रही है। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि आरपी सरोज, सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ रहे। प्रधानाचार्य गीता यादव का विशेष सहयोग रहा। विशेष मेहमानों में डॉ. हैदर, डीपीएम आरबी यादव, मनीष सिंह, डॉ. सुधाकर सिंह, नाजिम, आकाशदीप व संतोष श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...