महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल ने लक्ष्मीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सरे टेक्निशियन साकिर,एलटी संजय, एनबीएसयू स्टाप नर्स प्रतिमा चौरसिया, ज्योति गायब मिलीं। जिनका वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। सीएमओ ने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जांच किया। अस्पताल प्रशासन को सेवा व्यवस्था में सुधार के कड़े निर्देश दिए और चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्थानीय मरीजों और उपस्थित लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी सीएमओ के समक्ष रखीं। इस पर उन्होंने जल्द से जल्द सुधार के आश्वासन दिए और अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...