गोरखपुर, जून 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल के प्रेरणा सभागार में गुरुवार को रक्तदाता सम्मान कार्यक्रम रक्तकोष आयोजित किया गया। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह को अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट 2019 से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही कोरोना काल में गायत्री परिवार ने 100 से अधिक रक्तदान कराकर मानवीय संवेदना को जाग्रत करने का प्रयास किया था। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय कुमार, एसआईसी, डॉ. बीके सुमन, डॉ. प्रशांत अस्थाना ब्लड बैंक इंचार्ज, डॉ. जेपी सिंह पैथोलोजिस्ट, डॉ. मुकुल कुमार प्रबंधक उपस्थित रहे। डॉ. वाई सिंह की सेवाओं के लिए मिला सम्मान श्रीबालाजी मंदिर समिति ने डॉ. वाई सिंह को ने...