लखनऊ, दिसम्बर 9 -- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को इलाज मिला। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी के साथ सीएचसी टूड़ियागंज का निरीक्षण कर नवीन अल्ट्रासाउंड मशीन की कार्यप्रणाली देखी। साथ ही जांच के लिए पहुंचीं गर्भवतियों को फल, चना व गुड़ वितरित किया। एसीएमओ डॉ. एमएच सिद्दीकी ने डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निर्वाण, डीपीएम सतीश यादव के साथ सीएचसी अलीगंज व इटौंजा का भ्रमण किया। इटौंजा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. किसलय वाजपेई ने बताया 69 प्रसव पूर्व जांच, 69 में से सात एचआरपी चिन्हित की गई। शिविर में 15 मरीजों को फाइलेरिया सुरक्षा किट दी गई। सीएमओ डॉ. सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य गर्भवतियों को समय पर जांच, परामर्श और इलाज उपलब्ध ...