श्रावस्ती, जुलाई 11 -- इकौना। सीएमओ डा. अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को सीएचसी इकौना का निरीक्षण किया। सीएचसी पहुंचे सीएमओ ने विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर जायजा लिया और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ओटी में हुए महिला के आपरेशन की जांच की। इसके साथ ही उन्होंने दवा वितरण कक्ष, ओपीडी वार्ड, टीकाकरण कक्ष, आपातकालीन कक्ष सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर उप मुख्यचिकित्साधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव, अधीक्षक डा. अवनीश तिवारी, डा. प्रतिभा शुक्ला, जेपी गौतम, दिवाकर शुक्ला सहित अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...