काशीपुर, अक्टूबर 8 -- काशीपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी ने एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। बुधवार को सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी, महिला-पुरुष वार्ड, ट्रामा सेंटर, हड्डी ओटी, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। हड्डी ओटी में लाखों की मशीनें धूल फांकती मिलीं। उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर में रेडियोलॉजिस्ट मात्र तीन हैं। एक जिला अस्पताल, एक खटीमा और एक बाजपुर में तैनात है। बाजपुर के रेडियोलॉजिस्ट एक दिन जसपुर और एक दिन काशीपुर जाते हैं। खटीमा के रेडियोलॉजिस्ट सीएमएस का कार्य भी देखते हैं। वह दो दिन सितारगंज भी जाते हैं। चिकित्सक की डिमांड की गई है। कुछ चिकित्सक मिलने वाले हैं, उन्हें आवश्यकता के हिसाब से अस्पतालों में भेजा जाएगा। बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट उठवान...