सहारनपुर, अप्रैल 17 -- सहारनपुर। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और अस्पताल में मरीजों से चिकित्सकों के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही नया जन औषधि केंद्र बनाने को लेकर भी अधिकारियों के साथ वार्ता की। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार एवं बाहर से दवाई ना लिखने को लेकर निर्देश दिए। अस्पताल में सीएमओ के निरीक्षण के दौरान मौजूद स्टाफ के हाथ-पांव फूलते नजर आए। सीएमओ ने सीएचसी पर मौजूद सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और मरीजों-तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में हाल जाना। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ को मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करने और किसी भी आवश्यकता पर तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...