गौरीगंज, दिसम्बर 15 -- सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण नवीन पैथोलॉजी केंद्र को जल्द संचालित करने का निर्देश अमेठी। संवाददाता सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने अस्पताल में बन रहे नवीन पैथोलॉजी केंद्र को जल्द संचालित करने का निर्देश दिया। सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल के साथ अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर उन्होंने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया। जहां पर मरीजों के पंजीकरण की स्थिति, डॉक्टरों की उपस्थिति और उपचार व्यवस्था की जांच की। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ओपीडी में चिकित्सकीय सेवाएं व्यवस्थित पाई गई...