मैनपुरी, दिसम्बर 24 -- सीएमओ डा. आरसी गुप्ता व नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह द्वारा सरकारी एंबुलेंस सेवाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 108 व 102 एंबुलेंस की गहनता से जांच की गई। एंबुलेंस में उपलब्ध आपातकालीन दवाइयों, ऑक्सीजन, कार्यशीलता, पीसीआर फॉर्म की भराई व स्ट्रेचर की स्थिति को बारीकी से देखा गया। जांच में पाया गया कि दवाइयां उपलब्ध थीं। सीएमओ ने 102 एंबुलेंस द्वारा मार्ग में सुरक्षित प्रसव सेवाओं की प्रशंसा की। सीएमओ ने कर्मचारियों को आईडी कार्ड पहनना, पीसीआर में नए कार्बन शीट का प्रयोग, दवाइयों पर एक्सपायरी डेट व बैच नंबर अंकित करना, चालकों द्वारा दैनिक वाहन जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान आधुनिक जीवन रक्षक एएलएस एंबुलेंस सेवाओं में कई गंभीर खामियां भी पाई गईं । मौके पर मौजूद स्टाफ बिना वर्दी के पाया गया। जब मरीजों से मोबाइल ...