फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने एंबुलेंस में व्यवस्थाओं को परखा। एक निजी एंबुलेंस में व्यवस्थायें नही थीं। इस पर उन्होने नाराजगी जतायी और नोटिस जारी कर दिया। सरकारी क्षेत्र की एंबुलंेंस में उन्होंने ईएमटी से जानकारी की। दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी बातचीत की। मरीज की किस तरह से देखभाल करनी है इसको लेकर भी पूछा। चेकिंग के दौरान सीएमओ को एक निजी क्षेत्र की एंबुलेंस में व्यवस्थायें नही मिलीं। सीएमओ ने बताया कि हर रोज पांच एंबुलेंस चेक की जाएंगी। इनमें व्यवस्थाओं को देखा जायेगा। एक निजी क्षेत्र की एंबुलेंस में जो कमियां पायी गयी हैं उसको लेकर नोटिस भेजकर जवाब मांगा जायेगा। इस अभियान का उद्देश्य व्यवस्थाये ठीक रखने का है। जहां जो कमी मिलेगी उसको ठीक कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...