बस्ती, दिसम्बर 5 -- रुधौली। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने गुरुवार को सीएचसी रुधौली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ. संजय कुमार और डॉ. रामजीत चौरसिया से मरीजों की संख्या, इलाज और रिकॉर्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। सीएमओ ने दवा वितरण काउंटर, एक्स-रे कक्ष, पैथोलॉजी लैब तथा लेबर रूम का भी निरीक्षण किया। लेबर रूम में स्टाफ नर्स श्वेता गुप्ता से प्रसव संबंधी व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. आनंद मिश्रा ने सीएमओ को अवगत कराया कि बारिश के मौसम में सीएचसी परिसर में जलभराव की गंभीर समस्या है तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों व स्टाफ को परेशानी होती है। इसके बाद सीएमओ ने सीएचसी में चल रहे आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शरीक हुए। उन्होंने आशा...