उन्नाव, जून 16 -- उन्नाव। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को उपचार देने के लिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। हालांकि आरोग्य मेले में अव्यवस्थाएं हावी हैं।कहीं डाक्टरों की तैनाती नहीं है तो कहीं डाक्टर समय पर नहीं पहुंचते हैं।ऐसे में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अक्सर आ रही शिकायतों के चलते रविवार को एसीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने सिकंदरपुर कर्ण पीएचसी का निरीक्षण किया।रविवार को आयोजित मेले में बुखार के 231, सांस के 189, बीपी के 162, पेटदर्द के 361 सहित कुल 3648 मरीज पहुंचे। मलेरिया की आशंका पर 31 बुखार रोगियों की जांच की गई। हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...