अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक रणधीर चौधरी पर कार्रवाई के बीच राजनीतिक गलियारे अचानक गरमा गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा जिलाध्यक्ष के कथित सिफारिश पत्र ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्र में वरिष्ठ सहायक के प्रकरण में पुन: जांच की मांग प्रमुख सचिव से की गई है। इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी की 29 बिंदुओं वाली शिकायत की जांच में डीएम संजीव रंजन ने रणधीर को दोषी पाया था। डीएम ने प्रमुख सचिव को कार्रवाई की संस्तुति करते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत बंद करने की भी सिफारिश की थी। ऐसे में विभागीय कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही थी। इसी बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह का प्रमुख सचिव को संबोधित एक कथित पत्र वायरल हो गया। इसमें रणधीर चौधरी के मामले की दोबारा जांच कर...