देहरादून, जनवरी 31 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ.संजय जैन शुक्रवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। चिकित्सा सेवा में रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. संजय जैन अपनी कार्यप्रणालि, बेहतर समन्वय और प्रबंधन के लिए जाने जाते हैं। वह टिहरी जिले में भी सीएमओ रहे और हरिद्वार कुंभ मेले में उन्होंने अपर मेलाधिकारी (स्वास्थ्य) की जिम्मेदारी संभाली। रिटायरमेंट पर कार्यालय में उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने अपना कार्यभार डॉ. वंदना सेमवाल को सौंपा। इस मौके पर डॉ.जैन की पत्नी ममता जैन, डॉ. यतेंद्र सिंह, डॉ. एसएम शुक्ला, डॉ. निधि रावत, डॉ. सीएस रावत, डॉ. केएस भंडारी, डॉ. एनके त्यागी, डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. आलोक जैन, डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. मोहन डोगरा, डॉ. पीएस रावत, डॉ. विनय शर्मा समेत अन...