मेरठ, जुलाई 10 -- जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सपा नेता अभिषेक भाटी एवं जिला उपाध्यक्ष बोबी कैलाशपुरी ने सीएमओ का घेराव किया। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का कच्चा चिट्ठा खोलकर उनके सामने रखा और सुधार कराने की मांग की। कहा कि मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। वह अनाप-शनाप बिल वसूला जाता है। सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की भारी कमी है। कहा कि सरकारी अस्पतालों में आए मरीजों को प्राइवेट एवं सरकारी एंबुलेंसों की मदद से प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट किया जाता है। इसमें मेडिकल कालेज का नाम सबसे ऊपर आता है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों की सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है। सिर्फ गढ़ रोड और हापुड़ रोड पर ही 100 से ज़्यादा प्राइवेट अस्पताल संचालित किए जा रहे है। इस दौरान फैजान अंसारी, अमित पंडित, भो...