प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट पर ही चिकित्सकीय अवकाश देने के आदेश हुए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व जो प्रधानाचार्य, अध्यापक या कर्मचारी चिकित्सकीय अवकाश के लिए आवेदन करें, उन्हें जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी के पास उनकी अस्वस्थता की पुष्टि कराने तथा चिकित्सा आवेदन पत्र को प्रति हस्ताक्षरित कराने के लिए भेजा जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से जारी अस्वस्थता प्रमाण पत्र के आधार पर ही चिकित्सकीय अवकाश मान्य होगा। बोर्ड परीक्षाओं में अक्सर देखा जाता है कि कुछ प्रधानाचार्य और अध्यापक केन्द्रव्यवस्थापक या क...