प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- प्रतापगढ़। राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर मंगलवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में फाइलेरिया प्रबंधन एवं दिव्यांगता रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय के मुताबिक जिन लोगों को प्रशिक्षण दिया गया वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर फ्रंटलाइन वर्कर, आशा, एएनएम तथा सीएचओ को प्रशिक्षित करेंगे। ताकि वे फाइलेरिया के रोगियों को जागरूक करके उन्हें खुद अपनी देखभाल करने के लिए प्रेरित कर सकें। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. निशांत और आलोक को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी विकासखंडों के एचएस और

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...