वाराणसी, नवम्बर 6 -- वाराणसी/बड़ागांव, संवाद। पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर (संविदाकर्मी) अतुल कुमार गुप्ता की हादसे में मौत मामले में पीएचसी प्रभारी डॉ.वरुण कुमार और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गुलशन कुमार को हटा दिया गया है। गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर नाराज परिजनों, कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया था। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने उच्च स्तरीय जांच के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने गुरुवार शाम को पिंडरा पीएचसी प्रभारी को हटाकर डॉ.संजीव द्विवेदी को जिम्मेदारी सौंपी। डॉ. द्विवेदी इससे पहले शिवपुर पीएचसी प्रभारी थे। इससे पहले गुरुवार दिनभर सीएमओ कार्यालय में संविदाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्म...