बदायूं, जुलाई 6 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्ष 2018 में अवनी परधि से नियुक्त किये गये कर्मचारियों को कोविड काल में बिना किसी नोटिस और जानकारी के हटा दिया गया। वहीं 11 महीने का वेतन अभी तक कर्मचारियों का नहीं दिया गया है। शासन का नया आदेश आने के बाद भी निकाये गये कर्मचारियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर चक्कर काटते-काटते परेशान कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया है। शनिवार को सीएमओ कार्यालय पर निकाले गये स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिले भर से एकत्र होकर स्वास्थ्य विभाग से निकाले गये कर्मचारी सीएमओ कार्यालय पहुंच गए। सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया है। अनिश्चितकालीन धरना के दौरान निकाले गये कर्मचारियों ने विरोध प्रदर...