गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- गाजियाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को ऑनलाइन करने की तैयारी तेज हो गई है। दफ्तर को कॉरपोरेट ऑफिस की तर्ज पर तैयार किया जा रहा। सभी पटल को कंप्यूटर और इंटरनेट से जोड़ा जाएगा, ताकि रोजमर्रा के कार्यों को पेपरलेस किया जा सके। शासन के निर्देश पर सभी सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने पर जोर दिया जा रहा। इसका मकसद कामकाज में पारदर्शिता लाने है। ई-ऑफिस के माध्यम से सभी फाइलों को स्कैन किया जाएगा और ऑनलाइन एक से दूसरे अधिकारी से फाइल पर अनुमति ली जाएगी। एक पटल से दूसरे पटल पर कम्प्यूटर के माध्यम से फाइलों का आदान-प्रदान होगा। इससे किसी भी स्तर पर फाइलें अनावश्यक नहीं रुकेंगी। सीएमओ कार्यालय में जीर्णोद्धार का कार्य जारी है। एक मार्च 2025 तक ई-ऑफिस प्रणाली को लागू करने की तारीख तय की गई है। एसीएमओ डॉ. अमित...