नोएडा, जुलाई 2 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय की फाल्स सीलिंग बुधवार को गिर गई। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी इस हादसे में बाल-बाल बचे। पहले भी इस तरह की घटना चिकित्सकीय संस्थानों में हो चुकी है। कार्यालय में सुबह करीब दस बजे दस फीट लंबी और छह फीट चौड़ी फाल्स सीलिंग गिर गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान यहां कोई भी व्यक्ति नहीं था। करीब एक हफ्ते से यहां से पानी टपक रहा था। पानी को फैलने से रोकने के लिए यहां बाल्टी लगाई गई थी। फॉल्स सीलिंग सीएमओ कार्यालय के गलियारे में गिरी। इसके दोनों तरफ चिकित्सा अधिकारियों के चैंबर हैं। डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और आम लोगों को भी नियमित रूप से यहां आना-जाना रहता है। पिछले साल भी यहां फॉल्स सीलिंग गिरी थी। बाल चिकित्सालय के कई हिस्सों में भी फॉल्स सीलिंग गिरने की घट...