भदोही, नवम्बर 11 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके कारण अफसरों एवं कर्मियों में अफरा-तफरी का आलम रहा। उन्होंने कार्यालय के प्रशासनिक कक्ष, पीसीपीएनडीटी कक्ष तथा विभिन्न शाखाओं में रखे फाइलों, अभिलेखों और रजिस्टरों की जांच की। इस दौरान कुछ फाइलें और अभिलेख सही ढंग से नहीं मिले। जिस पर फटकार लगाते हुए उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, एसीएमओ डा. ओपी शुक्ला, मलेरिया अधिकारी डा. रामआसरे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...