हाथरस, नवम्बर 19 -- हिन्दुस्तान असर: हाथरस। शहर के तालाब चौराह स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में आरओ खराब होने की वजह से बने पेयजल संकट की समस्या को लेकर हिन्दुस्तान द्वारा मंगलवार के अंक में प्रकाशित की गई खबर का असर हुआ है। खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकट में आए खराब पडे़ आरओ को सही कराया गया। तब कहीं जाकर कार्यालय में चल रही पेयजल संकट की समस्या दूर हो सकी। शहर के तालाब चौराह स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में बीते दो सप्ताह से पेयजल संकट की समस्या बनी हुई थी। बताया जाता है कि कार्यालय में लगे आरओ खराब होने की वजह से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी। जिसके चलते कार्यालय में आने वाले फरियादी और विभागीय कर्मचारियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी जिले के दूर-दराज...