अयोध्या, दिसम्बर 30 -- अयोध्या, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय में निर्मला हास्पिटल की तरफ अपना पक्ष रखने आई डा. रंजू बनौधा ने हंगामा किया। जिसमें सीएमओ से उनकी बहस भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद हास्पिटल की तरफ से सीएमओ से माफी मांगी गई। जिसके बाद मामला सुलझ गया। वहीं सोना हास्पिटल व निर्मला हास्पिटल के स्टाफ ने अपना बयान स्वास्थ्य विभाग की टीम के समक्ष दर्ज किया। सीएमओ कार्यालय में मौजूद लोगो के अनुसार बयान के लिए स्टाफ को बार-बार बुलाने को लेकर डा. रंजू बनौधा व सीएमओ कक्ष में मौजूद अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्मला हास्पिटल का आईसीयू व ओटी को सील कर चुकी है। हास्पिटल के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इससे पहले हलकारा का पुरवा कनीगंज के रहने वाले सुशील कुमार कौशल ने इंजेक्शन की ओ...