श्रावस्ती, जुलाई 5 -- श्रावस्ती। स्वास्थ्य विभाग, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उम्मीद परियोजना संचालित की जा रही है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में परिवार नियोजन एवं उम्मीद परामर्श केंद्र पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को परिवार नियोजन की विभिन्न आधुनिक विधियों के साथ-साथ प्रभावी परामर्श कौशल की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डीसीपीएम राकेश कुमार, एआरओ सुरेश यादव, डीईआईसी प्रबंधक प्रतीक शाक्य, तथा पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया से सुश्री सुरितेश डागर और आनंद कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...