रायबरेली, दिसम्बर 3 -- रायबरेली,संवाददाता। शून्य से पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण करने के उद्देश्य से जिला महिला अस्पताल से टीका उत्सव का शुभारंभ सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा ने बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन देकर किया। यह अभियान आगामी 31 दिसंबर तक जिलेभर में चलेगा। जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार को शुरू किए गए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण न केवल 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है, बल्कि या प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। इसके साथ ही कुपोषण से रोकथाम में भी मददगार होता है। अभियान में नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों पर विशेष जोर रहेगा। इसके साथ ही जिन बच्चों का टीकाकरण हो चुका है, लेकिन यूविन पर पंजीकरण नहीं है। उनका पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यूव...