लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल प्रथम कैंपस की छात्रा आरना ओम सिंह ने मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में गोल्ड मेडल जीता है। आरना को तृतीय एशिया पैसिफिक योगा चैंपियनशिप के रिदमिक/आर्टिस्टिक योगा कैटेगरी में पदक प्राप्त किया। यह जानकारी स्कूल के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप यूनिवर्सल योग स्पोर्टस फेडरेशन (यूवाईएसएफ) व यूनिवर्सल योगा एलायन्सेज (यूवाईए.) की ओर से कराया जा रहा। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने आरना की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। ऋषि खन्ना ने बताया कि अभी हाल ही में आरना ने कार्टव्हीलिंग में दोहरी उपलब्धि अर्जित करत...